राई-सोनीपत, (kuldeep Ranga):
राई हलका विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने खेवड़ा गांव को विकास की नई सौगात देते हुए ग्रामीणों की मांगों को पूरा किया। उन्होंने गांव में खेल स्टेडियम के सभागार सहित पशु अस्पताल व मंदिर की नव निर्मित चारदिवारी का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि गांवों का चहुुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है।
गांवों के विकास को समर्पित विधायक कृष्णा गहलावत हलके के हर गांव के विकास को लेकर प्रयासरत है। गांवों के विकास के लिए ग्रामीणों की हर मांग को पूरा करवाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। इस कड़ी में उन्होंने खेवड़ा गांव को विकास का तोहफा प्रदान किया है। उन्होंने खेवड़ा गांव के खेल स्टेडियम में बनवाये गये सभागार सहित पशु अस्पताल की चारदिवारी और बाबा रामलाल मंदिर की चार दिवारी के निर्माण को लोकार्पण किया।
इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक कृष्णा गहलावत ने विकास के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास उनकी खुुद की जिम्मेदारी है। अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन वे बेहद ईमानदारी व कर्मठता के साथ पूर्ण करती हैं। इसलिए ग्रामीणों को गांवों के विकास को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। वे स्वयं संज्ञान लेकर विकास को अग्रसर है। ग्रामीणों द्वारा रखी जाने वाली मांगों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने को प्रयासरत रहती हैं।
विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि हर गांव में विकास के नये आयाम स्थापित किये जायेंगे। गांवों की कायाकल्प की जाएगी, जिसके लिए विकास पथ पर और तीव्र गति से आगे बढ़ेंगे। गांवों की कोई भी फिरनी अधूरी नहीं छोड़ेेंगे। सडक़मार्गों को भी दुरूस्त करवाया जा रहा है। बेहतरीन सडक़ व्यवस्था से विकास को गति मिलेगी। इसके साथ ही गांवों में मूल सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।
इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक कृष्णा गहलावत को फूलमालाएं पहनाकर व पगड़ी बांधकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच बहादुर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयपाल आंतिल, शेखर आंतिल, नरेंद्र वर्मा,द अजय, सोविंद्र उर्फ ढि़ला, अशोक कौशिक, यज्ञदत्त शास्त्री, सुमित आंतिल, सूरजमंल आंतिल और मोनू आंतिल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Comments