Top Stories
  1. मेयर राजीव जैन की माताजी शकुंतला देवी का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
  2. स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में 100 साल पुराना रहट बनेगा आकर्षण का केंद्र, जल्द करेंगे CM सैनी उद्घाटन
  3. गन्नौर शहर दिवाली पर होगा रोशन, चौक-चौराहों पर लगेगी शार्पे लाइट और रंग-बिरंगी झालरें
  4. जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह: सम्पर्क फाउंडेशन ने किया स्टार टीचर्स, मेंटर्स और स्कूलों को सम्मानित
  5. नवंबर माह में सरसों तेल वितरण के जारी किए गए रेट
  6. 17 अक्टूबर को राई एजुकेशन सिटी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने किया आयोजन स्थल का दौरा
  7. डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत में आत्म-समझ और मूल्य-निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन
  8. गांवों को मिली सड़क की सौगात | विधायक देवेंद्र कादियान ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ | @dainikjagruk
  9. खेल विश्वविद्यालय राई की बॉक्सर ऋतिका दहिया ने जीता स्वर्ण पदक, विश्व मुक्केबाज़ी कप 2025 के लिए चयन
  10. महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया समाज के उत्थान का आह्वान

एमएसआई और आईसीपीएस द्वारा डिजिटल संविधानवाद पर संगोष्ठी का आयोजन

मंच से छात्रों को डिजिटल संविधानवाद पर संबोधित करते हुए सांसद त्रिपाठी।

मंच से छात्रों को डिजिटल संविधानवाद पर संबोधित करते हुए सांसद त्रिपाठी।

सोनीपत,20 सितंबर(DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)

एमएसआई और आईसीपीएस द्वारा डिजिटल संविधानवाद पर संगोष्ठी का आयोजन
19 सितंबर 2025 – महाराजा सूरजमल संस्थान (एमएसआई) ने संवैधानिक और संसदीय अध्ययन संस्थान (आईसीपीएस) के सहयोग से डिजिटल संविधानवाद विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन अपने मुख्य सभागार में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसके बाद कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मीनाक्षी सहरावत ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी और आईसीपीएस की निदेशक डॉ. सीमा कौल उपस्थित रहे।
सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने डिजिटल इंडिया की भूमिका, डेटा संरक्षण की आवश्यकता, और नए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51(A) के तहत युवाओं की जिम्मेदारियों को भी रेखांकित किया। सुप्रीम कोर्ट की प्राची प्रताप ने डीपीडीपी अधिनियम, 2023 और साइबर कानून के विकास पर चर्चा की, वहीं श्री वैभव चड्ढा (ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी) ने साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध के कानूनी पहलुओं को विस्तार से बताया। सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट संजय वशिष्ठ ने उभरती तकनीकों और डिजिटल अधिकारों के भविष्य पर अपना दृष्टिकोण साझा किया।
इस संगोष्ठी ने सांसदों, न्यायविदों और शिक्षाविदों को एक साझा मंच पर लाकर डिजिटल युग में संवैधानिक मूल्यों को सुरक्षित रखने की दिशा में सार्थक संवाद को बढ़ावा दिया। कार्यक्रम का मुख्य संदेश यही था कि तकनीकी प्रगति के साथ-साथ डेटा गोपनीयता, साइबर सुरक्षा और डिजिटल अधिकारों की रक्षा आवश्यक है, और इस दिशा में युवाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
भविष्य की दिशा:

कार्यक्रम का समापन एक खुले संवाद के साथ हुआ, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने विशेषज्ञों से सवाल पूछे और डिजिटल युग में नैतिक डिजिटल नागरिकता (Digital Citizenship) के महत्व पर चर्चा की। यह संगोष्ठी इस बात का प्रमाण बनी कि भारत में डिजिटल संविधानवाद को लेकर एक गंभीर और दूरदर्शी विमर्श शुरू हो चुका है – जहां कानून, तकनीक और संवैधानिक मूल्यों के बीच संतुलन की आवश्यकता को प्रमुखता दी जा रही है।

Comments

Leave Comments