गोहाना (सोनीपत) – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरियाणा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद द्वारा ग्राम बरोदा मोर स्थित सरकारी स्कूल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया । इस विशेष अवसर पर परिषद के माननीय स्टेट चेयरमैन भारत शर्मा का स्वागत किया जाएगा
कार्यक्रम की शुरुआत "एक पेड़ माँ के नाम" जैसे प्रेरणादायक अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण से हुई, जिसमें स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भावनात्मक रूप से भी लोगों को प्रकृति से जोड़ने का संदेश दिया जाएगा।
इस आयोजन में जिला सदस्य नियुक्ति पत्र भी वितरित किए , जिससे जिले के पर्यावरण प्रेमियों को औपचारिक रूप से जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन पूर्णतः पर्यावरण जागरूकता एवं जन-भागीदारी को केंद्र में रखकर किया जाएगा।
चेयरमैन भारत शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहां।
“प्रकृति से जुड़ना समय की मांग है। यदि हम आज नहीं जागे, तो कल हमारे पास न शुद्ध हवा होगी, न पानी। 'एक पेड़ माँ के नाम' सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जिम्मेदारी है।”
कार्यक्रम सुबह 9 बजे आरंभ होगा और वृक्षारोपण के साथ-साथ पर्यावरण विषयक चर्चाओं, स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिताओं, और स्थानीय सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न होगा।
Comments