राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांदल कलां में विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के पुनर्गठन के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पिछले वर्ष में समिति द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी सत्र के लिए आवश्यक सुधारों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में समिति के पुनर्गठन को लेकर एक सांझी सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें अभिभावकों एवं समुदाय के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यालय की प्राचार्या रेखा रानी ने विद्यालय में चल रही शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी उपस्थित सदस्यों के साथ साझा की।
उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे समय-समय पर विद्यालय आकर अपने बच्चों की प्रगति की जानकारी लें और अध्यापकों से संवाद स्थापित करें। इससे बच्चों की पढ़ाई और विकास में सकारात्मक सुधार संभव हो सकेगा।
Comments