जिले का एकमात्र परीक्षा केंद्र बना है पूर्णमूर्ति कैंपस, 8 कालेजों के विद्यार्थी दे रहे परीक्षा
सोनीपत, 05 अगस्त(dainik jagruk,kuldeep ranga):
पंडित बी. डी. शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज, रोहतक की ओर से संचालित होने वाली बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी.फार्मेसी) की समैस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई।
सोनीपत जिले में परीक्षा का एकमात्र केंद्र पूर्ण मूर्ति कैंपस, कामी रोड परिसर में स्थित पूर्ण मूर्ति कलिंज ऑफ फार्मेसी में बनाया गया है। यहाँ सोनीपत के कॉलेज के करीब अढ़ाई हजार परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने इंतजामों को सराहा
समेस्टर परीक्षाओं में इन कॉलेजों के विद्यार्थी हो रहे शामिल
पूण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डा. विजयपाल नैन ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र में पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी के साथ ही भगवान महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जगदीशपुर, भारत इंस्टीच्यूट ऑफ फार्मेसी, जी.बी.एम. कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हिंदू कॉलेज ऑफ फार्मेसी आई.आई.टी.एम. कॉलेज ऑफ फार्मेसी, इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज व साऊथ प्वाइंट कॉलेज ऑफ फार्मेसी सोनीपत के परीक्षार्थी समैस्टर परीक्षाओं में दे रहे परीक्षा । उनके साथ सचिव गौतम नैन, कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंधक निदेशक कपिल भाटिया, एम.डी. संदीप शाक्य, डायरैक्टर एकैडमिक्स डा. स्वीटी, परिसर निदेशक कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू डीन अकादमिक संदीप कुमार आदि भी मौजूद रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैंपस में मौजूद सुविधाओं के देखते हुए करीब अड़ाई हजार परीक्षार्थियों के लिए यहां परीक्षा केंद्र बनाया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के मार्गदर्शन में हमारी टीम समेस्टर परीक्षाओं के सफल आयोजन को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
Comments