Top Stories
  1. सोनीपत के पूर्ण मूर्ति कैंपस में स्थापित होगा अत्याधुनिक स्वचालित मौसम केंद्र, IITM पुणे से हुआ ऐतिहासिक समझौता
  2. नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा : अग्निशमन विभाग का त्रि-वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन, नई कमेटी का गठन
  3. सोनीपत में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशेष विधिक एवं कल्याणकारी शिविर का आयोजन – सचिव प्रचेता सिंह
  4. SONIPAT (26सोनीपत में संविधान दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ, नगराधीश डॉ. अनमोल बोले—संविधान सर्वोच्च मार्गदर्शक
  5. सोनीपत राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 77वाँ एनसीसी स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, कुलपति ने नेतृत्व व राष्ट्रभक्ति के मूल्यों पर दिया जोर
  6. समीर का दमदार प्रदर्शन: 70 KG वर्ग में सिल्वर मेडल, साउथ पॉइंट कॉलेज का परचम बुलंद
  7. पूर्ण मूर्ति कैंपस ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के साथ किया शैक्षणिक एमओयू | छात्रों को मिलेगा इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम का अवसर
  8. प्रशासन से परिचय: समाधान शिविर में निजी स्कूलों के बच्चों ने लिया प्रशासनिक अनुभव
  9. साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में दमकी प्रतिभाएं, विजेताओं को मिला सम्मान
  10. स्पोर्ट्स मीट में कॉन्फिडेंस हाउस का दबदबा, विद्यार्थियों ने दिखाया उम्दा खेल प्रदर्शन

पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फेयरवेल पार्टी का आयोजन, इशिका बनीं मिस फेयरवेल और साजिद मिस्टर फेयरवेल

पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित विदाई समारोह में विभिन्न खिताबों से नवाजे गए छात्र-छात्राएं चेयरमैन डा.विजयपाल नैन व डायरेक्टर डा.सुनीता के साथ।

पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित विदाई समारोह में विभिन्न खिताबों से नवाजे गए छात्र-छात्राएं चेयरमैन डा.विजयपाल नैन व डायरेक्टर डा.सुनीता के साथ।

सोनीपत, 22अगस्त (DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)

पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कामी रोड में फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी.फार्मा.)के जूनियर छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को भावपूर्ण विदाई दी। विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस दौरान फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को अलग-अलग टाइटल से नवाजा गया। फाइनल ईयर की छात्रा इशिका को मिस फेयरवेल एवं छात्र मो.साजिद को मिस्टर फेयरवेल चुन लिया गया, जबकि महिमा को मिस टैलेंटेड व अभिषेक को मिस्टर परफेक्ट के खिताब से नवाजा गया। समारोह में पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन, कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंध निदेशक कपिल भाटिया, एमडी इंजी.संघदीप शाक्य, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डा.स्वीटी, कैंपस डायरेक्टर कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू, डीन अकादमिक संदीप कुमार, फार्मेसी कॉलेज की डायरेक्टर डा.सुनीता, प्राध्यापिका सुमिता व नीलम ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण सुझाव एवं आशीर्वाद दिए।
पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन मनुष्य के जीवन का सबसे उत्तम और स्वर्णिम काल है। उन्होंने फार्मेसी के विद्यार्थियों से कहा कि वे संस्था में प्राप्त शिक्षा, प्रायोगिक ज्ञान एवं तकनीकी ज्ञान का उपयोग समाज के हित में तथा स्वस्थ भारत को बनाने में करें। उन्होंने कहा कि फार्मेसी की डिग्री हासिल करते ही छात्रों के लिए करियर के बेहतर अवसर उपलब्ध हो जाते हैं। देश व विदेशों में फार्मासिस्ट और फार्मेसी पेशेवरों की मांग लगातार बढ़ रही है। भारत में फार्मास्युटिकल उद्योग का आकार मौजूदा करीब 65 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2030 तक 130 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि डिग्री हासिल करने के बाद वे फार्मेसी और हेल्थकेयर सेक्टर में अपनी रुचि और पसंद के आधार पर फार्मासिस्ट, क्लिनिकल फार्मासिस्ट, रिसर्च फार्मासिस्ट, रेगुलेटरी फार्मासिस्ट, हॉस्पिटल फार्मासिस्ट आदि के रूप में काम कर सकते हैं। उन्होंने फाइनल ईयर के विद्यार्थियों से संस्थान के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए जुड़े रहने का आग्रह किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस फेयरवेल पार्टी के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम, मॉडलिंग, कैट वाक एवं गीत-संगीत की धुनों पर आकर्षक नृत्य पेश कर रचनात्मक रूप से अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की, जिसने उत्सव में रंग और भावना जोड़ दी। फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने संकाय, कर्मचारियों और जूनियर्स के प्रति अपने अनुभव, यादें और आभार साझा किए।

Comments

Leave Comments