PM Narendra Modi’s 75th Birthday: Seva Pakhwada Begins in Sonipat with Cleanliness Drive
PM Narendra Modi’s 75th Birthday: Seva Pakhwada Begins in Sonipat with Cleanliness Drive
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिला में हुई सेवा पखवाड़े की शुरूआत
-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने शहर में स्वच्छता अभियान चलाकर किया श्रमदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा स्वच्छता ही सेवा का मंत्र दिया: मोहनलाल बड़ौली
स्वच्छ भारत अभियान केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य : विधायक निखिल मदान
सोनीपत,17 सितंबर(DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज जिले में सेवा पखवाड़े की भव्य शुरूआत हुई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने शहर में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
प्रदेशाध्यक्ष श्री बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमेशा स्वच्छता ही सेवा का मंत्र दिया है और उनका जीवन समाज सेवा एवं जनकल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और विश्व मंच पर अपनी अलग पहचान बना चुका है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और नागरिकों का आह्वान किया कि सभी मिलकर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए आगे आएं।
सेवा पखवाड़े में अनेक गतिविधियां
प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि सेवा पखवाड़े का आयोजन 02 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम तथा सामाजिक कल्याण से जुड़े अनेक आयोजन होंगे। उन्होंने नागरिकों से विशेष रूप से अपील की कि वे स्वच्छता और पौधारोपण अभियानों में बढ़-चढक़र हिस्सा लें।
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मोहनलाल बड़ौली ने पौधारोपण करते हुए कहा कि स्वच्छ और हरित पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन की आधारशिला है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें और लगाए गए पौधों की देखभाल का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे ही जीवन का आधार हैं और हमें ऑक्सीजन इन्हीं से प्राप्त होती है, इसलिए वृक्षारोपण को जीवन का हिस्सा बनाना होगा।
प्रधानमंत्री की दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए विश्वकर्मा मंदिर में की पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष ने विश्वकर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रधानमंत्री जी की दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई। आज उनके नेतृत्व में भारत विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज हम रक्षा के क्षेत्र में भी मजबूती के साथ खड़े है और हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी शक्ति के साथ दुनिया को दिखा दिया कि यह आज का भारत है जो किसी के आगे झूकने की बजाय उसको मूह तोड़ जवाब देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता सेवा भाव के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए अंत्योदय उत्थान के लिए सैकड़ों ऐसी योजनाएं चलाई है, जिनका लाभ आज सीधा पात्र व्यक्तियों तक पहुंच रहा है।
स्वच्छता अभियान के दौरान विधायक निखिल मदान ने स्वयं झाड़ू लगाकर और कचरा उठाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। जब हम सब मिलकर अपने आस-पास की साफ-सफाई करेंगे तभी हम वास्तव में स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण कर पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान देशव्यापी जन-आंदोलन बना है। इस आंदोलन में सभी वर्गों, संस्थाओं और संगठनों को बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपने घर, गली और मोहल्लों में सफाई को अपनी आदत बनाएं। उन्होंने युवाओं और सामाजिक संगठनों से भी अपील की कि वे आगे आकर इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाएं।
इस अवसर पर मेयर राजीव जैन, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, नगर परिषद कर्मी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। सभी ने सेवा पखवाड़े को सफल बनाने और समाजहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।
Comments