Top Stories
  1. मेयर राजीव जैन की माताजी शकुंतला देवी का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
  2. स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में 100 साल पुराना रहट बनेगा आकर्षण का केंद्र, जल्द करेंगे CM सैनी उद्घाटन
  3. गन्नौर शहर दिवाली पर होगा रोशन, चौक-चौराहों पर लगेगी शार्पे लाइट और रंग-बिरंगी झालरें
  4. जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह: सम्पर्क फाउंडेशन ने किया स्टार टीचर्स, मेंटर्स और स्कूलों को सम्मानित
  5. नवंबर माह में सरसों तेल वितरण के जारी किए गए रेट
  6. 17 अक्टूबर को राई एजुकेशन सिटी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने किया आयोजन स्थल का दौरा
  7. डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत में आत्म-समझ और मूल्य-निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन
  8. गांवों को मिली सड़क की सौगात | विधायक देवेंद्र कादियान ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ | @dainikjagruk
  9. खेल विश्वविद्यालय राई की बॉक्सर ऋतिका दहिया ने जीता स्वर्ण पदक, विश्व मुक्केबाज़ी कप 2025 के लिए चयन
  10. महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया समाज के उत्थान का आह्वान

Poorn Murti Global School Celebrates Teachers’ Day with Grandeur in Sonipat

 पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किए गए शिक्षकगण प्राचार्या हिमानी दहिया के साथ

पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में बड़े ही धूमधाम और गरिमामय वातावरण में मनाया गया शिक्षक दिवस
-  महान दार्शनिक व भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दी गई उन्हें श्रद्धांजलि

सोनीपत,06 सितंबर(DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)

06 सितंबर । पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन, स्कूल की प्राचार्या हिमानी दहिया व उप प्राचार्य वरुण ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने गुरु वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति देकर अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा व निष्ठा व्यक्त की। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले अध्यापक-अध्यापिकाओं को सम्मानित किया।  
  डॉ.विजयपाल नैन ने कहा कि डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक, महान शिक्षाविद तथा शिक्षक थे। शिक्षा के क्षेत्र में डॉ.सर्वपल्‍ली राधाकृष्णन के महत्वपूर्ण योगदान को सम्मान देने के लिए उनके जन्मदिन के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का उज्‍जवल भविष्य उस देश के शिक्षकों पर निर्भर करता है। वे युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ाने और सही रास्‍ता दिखाने का काम करते हैं । शिक्षक केवल हमें पढ़ाई ही नहीं कराते, बल्कि जीवन के मूल्यों, अनुशासन और अच्छे संस्कार भी सिखाते हैं। वे अज्ञानता के अंधकार से हमें ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। शिक्षक दिवस हमारे जीवन में शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करने का विशेष अवसर है। शिक्षक दिवस हमें यह याद दिलाता है कि शिक्षक हमारे जीवन के सच्चे मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत हैं।  
 प्राचार्या हिमानी दहिया ने कहा कि शिक्षा के बारे में डॉ.सर्वपल्‍ली राधाकृष्णन के विचार आज भी प्रासंगिक हैं । उनके विचारों का अनुसरण कर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में सफल हो सकता है।  डॉ.राधाकृष्णन ने शिक्षा के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित करने और शिक्षक के इस प्रतिष्ठित पद की गरिमा बढ़ाने के लिए  कई विचार दिए। उनका कहना था कि जहां कहीं से भी कुछ सीखने को मिले अपने जीवन में उतार लेना चाहिए।  वह पढ़ाने से ज्यादा छात्रों के बौद्धिक विकास पर जोर देने की बात करते थे। उनका मानना था कि किताब पढ़ना, हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी देती है। पुस्तकें वो साधन हैं, जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं। विद्यार्थियों को कल्पनाशील होने के साथ-साथ स्वस्थ और आत्मविश्वासी भी होना चाहिए। यह उसके लक्ष्य तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करता है।इस मौके पर अध्यापिका मीनाक्षी, सोनू ,नीलम, रितु, अंजलि, संगीता,सुरेश, कविता, नीशू , नेहा सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Comments

Leave Comments