Top Stories
  1. सोनीपत के पूर्ण मूर्ति कैंपस में स्थापित होगा अत्याधुनिक स्वचालित मौसम केंद्र, IITM पुणे से हुआ ऐतिहासिक समझौता
  2. नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा : अग्निशमन विभाग का त्रि-वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन, नई कमेटी का गठन
  3. सोनीपत में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशेष विधिक एवं कल्याणकारी शिविर का आयोजन – सचिव प्रचेता सिंह
  4. SONIPAT (26सोनीपत में संविधान दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ, नगराधीश डॉ. अनमोल बोले—संविधान सर्वोच्च मार्गदर्शक
  5. सोनीपत राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 77वाँ एनसीसी स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, कुलपति ने नेतृत्व व राष्ट्रभक्ति के मूल्यों पर दिया जोर
  6. समीर का दमदार प्रदर्शन: 70 KG वर्ग में सिल्वर मेडल, साउथ पॉइंट कॉलेज का परचम बुलंद
  7. पूर्ण मूर्ति कैंपस ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के साथ किया शैक्षणिक एमओयू | छात्रों को मिलेगा इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम का अवसर
  8. प्रशासन से परिचय: समाधान शिविर में निजी स्कूलों के बच्चों ने लिया प्रशासनिक अनुभव
  9. साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में दमकी प्रतिभाएं, विजेताओं को मिला सम्मान
  10. स्पोर्ट्स मीट में कॉन्फिडेंस हाउस का दबदबा, विद्यार्थियों ने दिखाया उम्दा खेल प्रदर्शन

poornamurti-campus-teachers-day-celebration-sonipat


पूर्ण मूर्ति कैंपस में उत्साहपूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस
- चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन व उनकी माता मूर्ति देवी ने डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया समारोह का शुभारंभ

सोनीपत, 05 सितंबर । पूर्ण मूर्ति कैंपस, कामी रोड में शिक्षक दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया l पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन व उनकी माता मूर्ति देवी ने डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ.विजयपाल नैन ने कहा कि शिक्षक दिवस उन लोगों को समर्पित होता है, जो हमें शिक्षा और ज्ञान अर्जित करने में मदद करते हैं। इस दिन को मनाने की शुरुआत एक शिक्षक के सम्मान में हुई, जिनका नाम डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन है। महान दार्शनिक डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रह चुके हैं। लेकिन उनकी पहचान एक आदर्श शिक्षक के रूप में की जाती है।
    डॉ.विजयपाल नैन ने कहा कि डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित करने और शिक्षक के इस प्रतिष्ठित पद की गरिमा बढ़ाने के लिए कई विचार दिए। उनके अनमोल विचारों को जीवन में अपनाकर पढ़ाई के महत्व को समझा जा सकता है और इस ओर प्रोत्साहित हुआ जा सकता है। डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा था कि शिक्षक वो नहीं, जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन डाले, बल्कि वास्तविक शिक्षक वो है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे। किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है। शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है। हर्ष और आनंद से परिपूर्ण जीवन केवल ज्ञान और विज्ञान के आधार पर संभव है। पुस्तकें वो साधन हैं, जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं। डॉ.विजयपाल नैन ने कहा कि अच्छा टीचर वो है, जो ताउम्र सीखता रहता है और अपने छात्रों से सीखने में भी कोई परहेज नहीं दिखाता। शिक्षा के द्वारा ही मानव के मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है। समारोह में पूर्ण मूर्ति कैंपस के सचिव गौतम नैन, कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंधक निदेशक कपिल भाटिया, एमडी इंजी.संघदीप शाक्य, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डा.स्वीटी, कैंपस डायरेक्टर कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू, डीन अकादमिक संदीप कुमार, पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ लॉ कॉलेज के डायरेक्टर प्रो. टीसी राणा, पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी की डायरेक्टर डा.सुनीता, प्राध्यापिका सुमिता व नीलम ने भी  शिक्षा के क्षेत्र में डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।  इस अवसर पर इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, फार्मेसी, एरोनॉटिकल व एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, लॉ सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति देकर अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा व निष्ठा व्यक्त की । समारोह के अंत में शिक्षकों को सम्मानित किया गया और उन्हें उपहार भेंट किए गए।

Comments

Leave Comments