Top Stories
  1. सोनीपत के पूर्ण मूर्ति कैंपस में स्थापित होगा अत्याधुनिक स्वचालित मौसम केंद्र, IITM पुणे से हुआ ऐतिहासिक समझौता
  2. नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा : अग्निशमन विभाग का त्रि-वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन, नई कमेटी का गठन
  3. सोनीपत में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशेष विधिक एवं कल्याणकारी शिविर का आयोजन – सचिव प्रचेता सिंह
  4. SONIPAT (26सोनीपत में संविधान दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ, नगराधीश डॉ. अनमोल बोले—संविधान सर्वोच्च मार्गदर्शक
  5. सोनीपत राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 77वाँ एनसीसी स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, कुलपति ने नेतृत्व व राष्ट्रभक्ति के मूल्यों पर दिया जोर
  6. समीर का दमदार प्रदर्शन: 70 KG वर्ग में सिल्वर मेडल, साउथ पॉइंट कॉलेज का परचम बुलंद
  7. पूर्ण मूर्ति कैंपस ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के साथ किया शैक्षणिक एमओयू | छात्रों को मिलेगा इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम का अवसर
  8. प्रशासन से परिचय: समाधान शिविर में निजी स्कूलों के बच्चों ने लिया प्रशासनिक अनुभव
  9. साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में दमकी प्रतिभाएं, विजेताओं को मिला सम्मान
  10. स्पोर्ट्स मीट में कॉन्फिडेंस हाउस का दबदबा, विद्यार्थियों ने दिखाया उम्दा खेल प्रदर्शन

आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी" – उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार@ dainikjagruk


सोनीपत, 06 मई:( kuldeep ranga)

जिले में आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशासन द्वारा बुधवार सायं 4 बजे एक व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपदा की स्थिति में प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करना और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके लिए लघु सचिवालय परिसर में स्टेज एरिया निर्धारित किया गया है।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार राजस्व विभाग के सचिव श्री एस. नारायण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।

सायरन के साथ होगी मॉक ड्रिल की शुरुआत* 

उपायुक्त ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर एक साथ सायरन बजाए जाएंगे, जिसके बाद अभ्यास शुरू होगा। इस दौरान पुलिस, सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं की प्रतिक्रिया क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा।

 जनता से सहयोग की अपील 

उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान कोई भी पैनिक न फैलाएं। सभी लोग अपने घरों में ही रहें और अफवाहों से बचें। न तो स्वयं कोई अफवाह फैलाएं और न ही दूसरों को फैलाने दें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल प्रशासन समय-समय पर करता रहता है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत और प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके।

अहम निर्देश और तैयारियां* 

उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, मेडिकल कॉलेज, सभी अस्पताल तथा अन्य आवश्यक सेवाएं प्रयोग की जाएगी। जनता से अनुरोध किया गया है कि एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को रास्ता दें और किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न करें।

मॉक ड्रिल के संचालन हेतु लघु सचिवालय में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

बैठक में डीसीपी कुशल सिंह, नगराधीश डॉ. अनमोल, एसीपी राहुल देव व राजपाल, होमगार्ड के जिला कमांडेंट श्री सुरेंद्र हुड्डा सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave Comments