Top Stories
  1. सोनीपत में अग्रवाल धर्मशाला द्वारा 34वां नेत्र चिकित्सा कैंप, 120 मरीजों की जांच, 9 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा गया
  2. राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में दाखिले के लिए बढायी गई आवेदन की अंतिम तिथि
  3. जैविक खाद्य से जमीन की सेहत सुधारने के लिए सरकार ने लॉन्च की योजना
  4. कावड़ यात्रा के दौरान कावडिय़ों की सुरक्षा को देखते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने जारी किए दिशा-निर्देश
  5. वित्तीय योजनाओं के लिए संतृप्ति अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा - उपायुक्त सुशील सारवान
  6. सोनीपत पुलिस के 6 कर्मचारी हुए सेवानिवृत, 2 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक व 1 सिपाही को दी भावभीनी विदाई
  7. डा.विजयपाल नैन सर्वसम्मति से बने फार्मेसी कॉलेजेस फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान
  8. सोनीपत मेयर की पहल पर सिविल अस्पताल में मासिक स्वच्छता अभियान शुरू
  9. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखौदा में दाखिले हेतु 27 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
  10. जिला में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ चला डीटीपी का पीला पंजा

हरियाणा में नगर पालिका कर्मचारियों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन |


नगर पालिका कर्मचारी संघ का जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

आज नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर पूरे प्रदेश में नगर निगम, परिषद और पालिका कर्मचारियों ने काले झंडे व झाड़ू लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सोनीपत नगर निगम पार्क में आयोजित इस प्रदर्शन की अध्यक्षता इकाई प्रधान भारत कंडेरा ने की, जबकि मंच संचालन का जिम्मा इकाई कोषाध्यक्ष दीपक बोहत ने निभाया।

राज्य प्रेस सचिव राजीव खत्री ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 7 अगस्त 2024 को हुए सरकार और कर्मचारी संघ के बीच हुए समझौते को अब तक लागू नहीं किया गया है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द सभी मांगों को लेकर आधिकारिक पत्र जारी नहीं हुआ, तो कर्मचारी संघ एक बड़े आंदोलन की ओर कदम बढ़ाएगा, जिसमें अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा भी शामिल हो सकती है।

प्रदर्शन के अंत में कर्मचारियों ने नगर निगम कमिश्नर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और सरकार को चेताया कि अगर अब भी समाधान नहीं हुआ तो आने वाली 9 जुलाई को राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा अपनी पूरी भागीदारी देगा। आंदोलन की जिम्मेदारी पूरी तरह शासन व प्रशासन की होगी।

इस प्रदर्शन में कांता, कमलेश, बबीता, तिरलोक, सननी, विशाल, फुला समेत ठेका सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान मुकेश कर्मा, मुकेश टांक, सावन, प्रवीण, अनिल, राहुल, बिजेंद्र, रविन्द्र, सुनील सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल रहे।

Comments

Leave Comments