sonipat(dainik jagruk): सोनीपत की अग्रणी समाज सेवी संस्था सेफ इंडिया फाउंडेशन ने सोमवार दिनांक 28 अप्रैल 2025 को खानपुर मेडिकल में मरीजों के लिए पानी की किल्लत देखते हुए दो वाटर कुलर हस्पताल की ओ पी डी में लगवाए, संस्था के चेयरमेन वाई के त्यागी व प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि संस्था के शीतल जल सेवा गोविन्द प्याऊ अभियान के तहत जिले भर में सार्वजनिक स्थानों पर 26 कुलर लगवाए जा चुके हैं और आगे भी इसी तरह लगवाते रहेंगे , आज संजय सिंगला, एडवोकेट अरविंद मित्तल व प्रवीण वर्मा ने खानपुर मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर जगदीश चंद्र दुरेजा को दो वाटर कुलर भेंट किए जो समाज सेवी बसंत जैन ने संस्था को दिए थे, इस अवसर पर श्री नंदलाल गौशाला ठसका के प्रधान डॉक्टर एस एन गुप्ता, रामा प्रसाद शर्मा व हनी शर्मा भी मौजूद रहे
Comments