समीर का दमदार प्रदर्शन : बॉक्सिंग रिंग में सिल्वर मेडल के साथ लहराया साउथ पॉइंट का परचम
70 किलोग्राम भारवर्ग में दूसरे स्थान पर रहते हुए समीर लाकड़ा ने जीता सिल्वर मेडल
अब ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दिखाएंगे ताकत
साउथ पॉइंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने किया अभिनंदन, संस्थान प्रबंधन ने दी बधाई
सोनीपत (dainik jagruk,kuldeep ranga)
साउथ पॉइंट कॉलेज के बी.पी.एड प्रथम वर्ष के छात्र समीर लाकड़ा ने अपने दमदार खेल से एक बार फिर संस्थान का नाम रोशन किया है। 22 नवंबर को केएम गवर्नमेंट कॉलेज, नरवाना में आयोजित इंटर कॉलेज बॉक्सिंग टूर्नामेंट में समीर ने अंडर-24 आयु वर्ग के 70 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन कर दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वह अब ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाएंगे, जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
साउथ पॉइंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने समीर की उपलब्धि पर खुशी जताई और कहा कि लगातार मेहनत, फिटनेस और बेहतरीन पंचों की बदौलत समीर फाइनल तक पहुंचे और उपविजेता बनकर उभरे। अब वह ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाने की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि समीर का यह प्रदर्शन पूरे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है। उनकी मेहनत और समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह अगली चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।
एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने बधाई देते हुए कहा कि समीर ने यह साबित किया है कि लगन और अनुशासन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। आने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए उन्हें हमारी शुभकामनाएं।
वाइस चेयरपर्सन वर्तिका खत्री ने कहा कि समीर ने अपने खेल के दम पर संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। उनका आत्मविश्वास और खेल भावना प्रशंसनीय है। हम उन्हें आगे भी इसी तरह सफलता प्राप्त करते देखने की उम्मीद करते हैं।
सीईओ भावना कालरा ने कहा कि समीर की जीत उनके कड़े प्रयासों और कोचिंग टीम की मेहनत का परिणाम है। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में उनके शानदार प्रदर्शन की कामना करती हूँ।
कार्यकारी निदेशक डॉ. ममता सचदेवा ने कहा कि समीर ने अपने वर्ग में उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम उम्मीद करते हैं कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी जोश के साथ प्रदर्शन करेंगे।
Comments