दैनिक जागरूक (कुलदीप रंगा ):
सोनीपत शहर के जाने माने समाज सेवी बसंत जैन पांची वालो ने आज एक बैटरी से चलने वाले वाहन को सोनीपत की अग्रणी समाज सेवी संस्था सेफ इंडिया फाउंडेशन को भेंट किया है, इसके अलावा 3 वॉटर कुलर भी बसंत जैन ने सेफ इंडिया फाउंडेशन को भेंट किए हैं, संस्था के चेयरमेन वाई के त्यागी व प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि सेफ इंडिया फाउंडेशन द्वारा इस वाहन को कई कार्यों में उपयोग किया जाएगा जो आमजन के लिए बिल्कुल निःशुल्क होगा, व 2 वाटरकुलर खानपुर मेडिकल व 1 वाटर कुलर सोनीपत के सरकारी हस्पताल में लगवाया जाएगा जिसकी सारी देखरेख सेफ इंडिया फाउंडेशन द्वारा की जाएगी, उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा पहले ही शव वाहन, एम्बुलेंस, गौ सेवा रिक्शा, शहर में 23 वाटर चिल्लर प्लांट, गोविन्द रसोई, पक्षी विहार, गोविन्द बुक बैंक, गोविन्द रैन बसेरा आदि चलाए जा रहे हैं, इस अवसर पर मेयर राजीव जैन, संस्था के निदेशक एडवोकेट अरविंद मित्तल, दिनेश कुच्छल व परिमल कुमार आदि मौजूद रहे, इन सबकी मौजूदगी में बसंत जैन ने सेफ इंडिया फाउंडेशन को वाहन की चाबी सौंपी
Comments