एसजीएफआई बैडमिंटन प्रतियोगिता में साउथ पॉइंट का जलवा, चार खिलाड़ी राज्य स्तर के लिए चयनित
-26 से 27 अगस्त तक लिटल एंजल्स स्कूल में आयोजित की गई थी प्रतियोगिता
-प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की टीमों ने लिया था भाग, साउथ पॉइंट के खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार खेल
-साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने चयनित खिलाड़ियों को दी बधाई
सोनीपत, 28अगस्त (DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)
स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसजीएफआई) की तरफ से आयाेजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में साउथ पॉइंट स्कूल के खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा। शानदार खेल के दम पर चार खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने चयनित खिलाड़ियाें को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने बताया कि एसजीएफआई बैडमिंटन प्रतियोगिता 26 से 27 अगस्त तक लिटल एंजल्स स्कूल में आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। साउथ पॉइंट स्कूल की अंडर-14 आयु वर्ग की टीम ने इस प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाते हुए पहला स्थान प्राप्त कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस टीम में शामिल करण, कुणाल, अंश वत्स, आरव व हार्दिक ने बेहतरीन खेल दिखाया, इनमें तीन खिलाड़ियों करण, कुणाल व अंश वत्स ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। वहीं अंडर-19 आयु वर्ग में 11वीं आर्ट स्ट्रीम की छात्रा मुस्कान ने अपने दमदार खेल से राज्य स्तर पर जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों ने जिस तरह मेहनत और लगन से बैडमिंटन कोर्ट पर प्रदर्शन किया है, वह पूरे संस्थान के लिए गर्व की बात है।
एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने कहा कि यह जीत विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की प्रेरणा देगी। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी पढ़ाई के साथ खेलों में प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया।
वाइस चेयरपर्सन वर्तिका खत्री ने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और हमारी प्राथमिकता है कि उन्हें हर स्तर पर प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए संस्थान में पारंगत कोचों से खिलाड़ियाें को प्रशिक्षण दिलवाया जाता है।
सीईओ भावना कालरा ने कहा कि टीमवर्क और अनुशासन का यह नतीजा है कि हमारे खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य स्तर पर भी यही सफलता दोहराने की उम्मीद है।
कार्यकारी निदेशक डॉ. ममता सचदेवा ने कहा, खिलाड़ियों ने जिस समर्पण और निष्ठा के साथ तैयारी की है, वह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उन्होंने राज्य स्तर के लिए चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी।
Comments