Top Stories
  1. सोनीपत के पूर्ण मूर्ति कैंपस में स्थापित होगा अत्याधुनिक स्वचालित मौसम केंद्र, IITM पुणे से हुआ ऐतिहासिक समझौता
  2. नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा : अग्निशमन विभाग का त्रि-वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन, नई कमेटी का गठन
  3. सोनीपत में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशेष विधिक एवं कल्याणकारी शिविर का आयोजन – सचिव प्रचेता सिंह
  4. SONIPAT (26सोनीपत में संविधान दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ, नगराधीश डॉ. अनमोल बोले—संविधान सर्वोच्च मार्गदर्शक
  5. सोनीपत राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 77वाँ एनसीसी स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, कुलपति ने नेतृत्व व राष्ट्रभक्ति के मूल्यों पर दिया जोर
  6. समीर का दमदार प्रदर्शन: 70 KG वर्ग में सिल्वर मेडल, साउथ पॉइंट कॉलेज का परचम बुलंद
  7. पूर्ण मूर्ति कैंपस ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के साथ किया शैक्षणिक एमओयू | छात्रों को मिलेगा इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम का अवसर
  8. प्रशासन से परिचय: समाधान शिविर में निजी स्कूलों के बच्चों ने लिया प्रशासनिक अनुभव
  9. साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में दमकी प्रतिभाएं, विजेताओं को मिला सम्मान
  10. स्पोर्ट्स मीट में कॉन्फिडेंस हाउस का दबदबा, विद्यार्थियों ने दिखाया उम्दा खेल प्रदर्शन

शिवा शिक्षा सदन के विद्यार्थियों की शानदार उड़ान – कक्षा 10वीं और 12वीं में अभूतपूर्व परिणाम@ dainikjagruk


SONIPAT(Kuldeep Ranga)

शिवा शिक्षा सदन के विद्यार्थियों की शानदार उड़ान – कक्षा 10वीं और 12वीं में अभूतपूर्व परिणाम


शिवा शिक्षा सदन, ने एक बार फिर शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल कायम की है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर न केवल विद्यालय, बल्कि समस्त क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

कक्षा 12वीं में कॉमर्स संकाय की हर्षिता जैन ने 97.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। मानसी जैन ने 96% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि विज्ञान संकाय की जानवी ने 95.8% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय की उपलब्धियों को और अधिक ऊँचाइयों तक पहुँचाया। वहीं कक्षा 10वीं में मनस्वी ने 98.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, अदिति ने 97.2% के साथ द्वितीय और जिज्ञासा ने 97% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस वर्ष विद्यार्थियों ने विषयवार भी अद्वितीय प्रदर्शन किया। कक्षा 12वीं में आई पी (इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस) विषय में तन्वी, अश्रिका, कृष, मेघा जून, मानसी और जानवी ने 100 में 100 अंक प्राप्त कर असाधारण उपलब्धि दर्ज की। अकाउंटेंसी में केशव ने पूर्णांक (100)प्राप्त किए। मानसी जैन ने अर्थशास्त्र में 99 अंक अर्जित किए, जबकि हर्षिता जैन ने व्यवसाय अध्ययन में भी 99 अंक प्राप्त कर कॉमर्स संकाय में उत्कृष्टता का परिचय दिया। यक्षिता ने गणित में 97, हर्षिता जैन ने अंग्रेजी में 97, नैन्सी ने जीव विज्ञान में 96, और रसायन विज्ञान में सिद्धार्थ, यक्षितता, जानवी, प्रतीक, मेघा जून एवं शिखा ने 96 अंक प्राप्त किए। तन्वी ने भौतिक विज्ञान में 93 अंक अर्जित किए।

कक्षा 10वीं के विषयवार परिणाम भी अत्यंत सराहनीय रहे। गणित में अदिति, गरिमा और मनस्वी ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। सामाजिक विज्ञान में खुशी ने 99, हिंदी में वंशिका ने 98, विज्ञान में गरिमा, तन्मय और श्रेया ने 98 तथा अंग्रेजी में मनस्वी भारद्वाज और पीयूष कुमार ने 97 अंक प्राप्त किए।

सांख्यिकीय दृष्टि से भी परिणाम अत्यंत उत्साहवर्धक रहे। कक्षा 12वीं में 3 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक और 9 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं कक्षा 10वीं में 12 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक तथा 41 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को और भी मजबूत किया।

विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार बंसल जी ने इस उपलब्धि के लिए समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया, जो सदैव विद्यालय के शैक्षणिक सफर में मजबूत स्तंभ के रूप में सहयोग करते आ रहे हैं।

यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन, अभिभावकों के सहयोग और विद्यालय प्रशासन की प्रतिबद्धता का प्रतिफल है। शिवा शिक्षा सदन परिवार इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी को बधाई देता है और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
 

Comments

Leave Comments