Top Stories
  1. मेयर राजीव जैन की माताजी शकुंतला देवी का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
  2. स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में 100 साल पुराना रहट बनेगा आकर्षण का केंद्र, जल्द करेंगे CM सैनी उद्घाटन
  3. गन्नौर शहर दिवाली पर होगा रोशन, चौक-चौराहों पर लगेगी शार्पे लाइट और रंग-बिरंगी झालरें
  4. जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह: सम्पर्क फाउंडेशन ने किया स्टार टीचर्स, मेंटर्स और स्कूलों को सम्मानित
  5. नवंबर माह में सरसों तेल वितरण के जारी किए गए रेट
  6. 17 अक्टूबर को राई एजुकेशन सिटी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने किया आयोजन स्थल का दौरा
  7. डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत में आत्म-समझ और मूल्य-निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन
  8. गांवों को मिली सड़क की सौगात | विधायक देवेंद्र कादियान ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ | @dainikjagruk
  9. खेल विश्वविद्यालय राई की बॉक्सर ऋतिका दहिया ने जीता स्वर्ण पदक, विश्व मुक्केबाज़ी कप 2025 के लिए चयन
  10. महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया समाज के उत्थान का आह्वान

इंटर हाउस इंग्लिश डेक्लामेशन कॉन्टेस्ट में मोटिवेशन हाउस बना विजेता

 साउथ पॉइंट स्कूल की सीईओ भावना कालरा के साथ विजेता रहे विद्यार्थी।

सोनीपत(kuldeeep Ranga)

साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस इंग्लिश डेक्लामेशन कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा छठी से 12वीं तक के सभी हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने ज्ञान कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में मोटिवेशन हाउस विजेता रहा। 10वीं कक्षा की रोज हाउस की शिक्षा को बेस्ट स्पीकर के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने पुरस्कृत किया।

साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने बताया कि प्रतियोगिता को जूनियर व सीनियर वर्ग में विभाजित किया गया था। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8वीं तक और सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और मंच पर बिना झिझक के अपनी प्रस्तुति देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए, इससे जहां आपकी बौद्धिक क्षमता का विकास होता है, वहीं नेतृत्व की भावना भी बढ़ती है। मंच पर प्रस्तुति देने से विद्यार्थी के अंदर छिपी प्रतिभा भी निखरकर सामने आती है, इसलिए सभी विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में प्रतिभागिता करनी चाहिए।

साउथ पॉइंट ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने बताया कि संस्थान विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास को लेकर समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहता है। शनिवार को इंटर हाउस इंग्लिश डेक्लामेशन कॉन्टेस्ट से विद्यार्थियों की अंग्रेजी भाषा पर पकड़ मजबूत हुई है, वहीं उनमें आत्मविश्वास का भी संचार हुआ है। आगे भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे।

स्कूल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भावना कालरा व कार्यकारी निदेशक डॉ. ममता सचदेवा ने भी विद्यार्थियों की तरफ से प्रस्तुत किए गए भाषण की सराहना की और जो कमियां रह गई हैं, उन्हें दूर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भी सभी विद्यार्थियों को ऐसे आयोजन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

यह रहा परिणाम

जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8)

स्थान       हाउस              प्रतिभागी

प्रथम       मोटिवेशन हाउस   भूमिका (कक्षा-6, मैरिगोल्ड), वंशिका (7वीं, ट्यूलिप) व सैम (8वीं, मैरिगोल्ड)

द्वितीय      कॉन्फिडेंस हाउस   सावी ((कक्षा-6, ट्यूलिप), ईशिका, (7वीं, मैरिगोल्ड) व देविना (8वीं मैरिगोल्ड)

तृतीय       कैरेज हाउस       सुहानी (कक्षा-6, मैरिगोल्ड), तनिष्का (7वीं, ट्यूलिप) व चेष्टा (8वीं, रोज)

सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12)

प्रथम       मोटिवेशन हाउस   अनन्या (12वीं, विज्ञान) व शिक्षा (10वीं, रोज)

द्वितीय      कॉन्फिडेंस हाउस   मानसी (11वीं, कला) व छवि (नौवीं, मैरिगोल्ड)

तृतीय      टॉलरेंस हाउस       यशिका (12वीं, विज्ञान) व सुहाना (10वीं, रोज)

Comments

Leave Comments