साउथ पॉइंट स्कूल में गणेश चतुर्थी की रही धूम, नन्हे-मुन्नों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
साउथ पॉइंट स्कूल में गणेश चतुर्थी की रही धूम, नन्हे-मुन्नों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने विद्यार्थियों को बताया गणेश चतुर्थी का महत्व
सोनीपत, 27अगस्त (DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)
साउथ पॉइंट स्कूल में गणेश चतुर्थी पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। अध्यापकों संग विद्यार्थियों ने भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापना व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने भगवान श्री गणेश की लीलाओं का मनमोहक मंचन किया और भक्ति गीतों व नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री व एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने विद्यार्थियों को गणेश चतुर्थी का महत्व बताया।
चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने विद्यार्थियों को बताया कि हिंदू पंचांग के मुताबिक भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी का पर्व 10 दिन तक मनाया जाता है। इस दिन लोग घर में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना करते हैं और उनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं। 10वें दिन अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन किया जाता है। चेयरमैन ने कहा कि गणपति बप्पा का आशीर्वाद हर घर-परिवार को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करता है। बच्चों की प्रस्तुतियां इस पावन पर्व की महिमा को और बढ़ा देती हैं। उन्होंने सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी।
एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने कहा कि संस्थान में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही संस्कारवान बनाने की दिशा में भी लगातार प्रयास किए जो हैं। इसके लिए सभी धार्मिक आयोजन और पर्व बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी केवल धार्मिक पर्व ही नहीं बल्कि यह बच्चों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जुड़ाव का भी अवसर है।
वाइस चेयरपर्सन वर्तिका खत्री ने सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि गणेश जी विद्या और बुद्धि के देवता हैं। यह पर्व हमें नई शुरुआत करने और हर बाधा को दूर करने की प्रेरणा देता है।
सीईओ भावना कालरा व कार्यकारी निदेशक डाॅ. ममता सचदेवा ने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश लीलाओं ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस तरह के आयोजनों से उनमें नैतिक मूल्यों का विकास होता है। गणेश चतुर्थी हमें एकता और सामूहिक उत्सव की सीख देती है। बच्चों का जोश और उनकी रचनात्मकता अद्भुत रही। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर गणेश वंदना गाई और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
फोटो - साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री, सीईओ भावना कालरा, कार्यकारी निदेशक डाॅ. ममता सचदेवा व अन्य के साथ विद्यार्थी गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश का पूजन करते हुए।
Comments