साउथ प्वाइंट स्कूल में इंटर हाउस चेस प्रतियोगिता, तरुण और रंकित बने विजेता
साउथ प्वाइंट स्कूल में इंटर हाउस चेस प्रतियोगिता, तरुण और रंकित बने विजेता
साउथ प्वाइंट स्कूल में इंटर हाउस चेस प्रतियोगिता का आयोजन
सीनियर वर्ग में 12वीं के तरुण और जूनियर वर्ग में 9वीं के रंकित ने बाजी मारी
साउथ प्वाइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने विजेता रहे विद्यार्थियों को बधाई दी
सोनीपत, 21अगस्त (DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)
साउथ पॉइंट स्कूल में इंटर हाउस चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और रणनीतिक सोच का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सीनियर कैटेगरी में कक्षा 12वीं, साइंस के तरुण (मोटिवेशन हाउस) ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं जूनियर कैटेगरी में कक्षा 9 से रोज के रंकित (कॉन्फिडेंस हाउस) ने प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया।
साउथ प्वाइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने विजेता रहे विद्यार्थियों कोंजीत की बधाई दी और कहा कि चेस खेल विद्यार्थियों में एकाग्रता, धैर्य और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता विकसित करता है। हमारे बच्चों की यह उपलब्धि पूरे विद्यालय के लिए गर्व की बात है।
एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने कहा, “विद्यार्थियों ने बेहतरीन रणनीति और मानसिक संतुलन का प्रदर्शन किया है। यही गुण उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफल बनाएंगे।”
वाइस चेयरपर्सन वर्तिका खत्री ने कहा, “यह देखकर खुशी होती है कि हमारे छात्र पढ़ाई के साथ-साथ बौद्धिक खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह उनकी समग्र शिक्षा का प्रमाण है।”
सीईओ भावना कालरा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, “चेस जैसा खेल विद्यार्थियों को दूरदर्शिता और अनुशासन सिखाता है। मुझे विश्वास है कि ये बच्चे आगे भी विद्यालय और समाज का नाम रोशन करेंगे।”
कार्यकारी निदेशक डॉ. ममता सचदेवा ने कहा, “प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। असली जीत तो सीखने और निरंतर आगे बढ़ने में है।”
Comments