साउथ पॉइंट स्कूल की सारिका व खुशी ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में किया कमाल, राज्य स्तर के लिए चयनित
साउथ पॉइंट की सारिका व खुशी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बनी विजेता, राज्य स्तर के लिए चयनित
-जिला स्तर पर जीत दर्ज कर अब राज्य स्तर पर दिखाएंगी अपनी खेल प्रतिभा के जौहर
-स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की तरफ से आयोजित की गई थी प्रतियोगिता
-साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने दोनों खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए दी शुभकामनाएं
सोनीपत, 30अगस्त (DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)
साउथ पॉइंट स्कूल ताइक्वांडो खिलाड़ी सारिका व खुशी ने जिला स्तरीय स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाते हुए अपने-अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया है। स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन ब्राइट स्कॉलर स्कूल में 20 से 21 अगस्त तक किया गया था। जिसमें साउथ पॉइंट के दोनों छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दोनों खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने बताया कि जिला स्तरीय स्कूली खेलों की ताइक्वांडो स्पर्धा में विभिन्न स्कूलों से पहुंचे खिलाड़ियों ने भाग लिया था। सभी ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया। अंडर-19 आयु वर्ग में साउथ पॉइंट स्कूल की 12वीं विज्ञान संकाय की छात्रा सारिका ने 44 किलो भार वर्ग में और 12वीं (विज्ञान संकाय) की खुशी ने 49 किलो भार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। चेयरमैन ने कहा कि हमारी छात्राओं ने जिस लगन और अनुशासन से यह उपलब्धि हासिल की है, वह पूरे स्कूल परिवार के लिए गर्व का विषय है।
एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने कहा कि सारिका और खुशी ने साबित किया है कि मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। हमें विश्वास है कि राज्य स्तर पर भी वे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना, माता-पिता और संस्थान का नाम रोशन करेंगी।
वाइस चेयरपर्सन वर्तिका खत्री ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी। खेल और शिक्षा का संतुलन ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की असली कुंजी है।
सीईओ भावना कालरा ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ विद्यालय ही नहीं बल्कि जिले के लिए भी गौरव की बात है। हम अपने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
कार्यकारी निदेशक डॉ. ममता सचदेवा ने कहा कि सारिका और खुशी ने जिला स्तर पर अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया है। हमें भरोसा है कि राज्य स्तर पर भी वे अपना परचम लहराएंगी।
Comments