साउथ पॉइंट स्कूल के छह खिलाड़ियों का जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में चयन
साउथ पॉइंट स्कूल के छह खिलाड़ियों का जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में चयन

साउथ पॉइंट स्कूल के प्रतिभावान खिलाड़ी अब जिला स्तर पर दिखाएंगे अपनी खेल प्रतिभा
-स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया की तरफ से खंड स्तर पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
-अलग-अलग आयु वर्ग के छह खिलाड़ियों का जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में हुआ चयन
-साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने चयनित खिलाड़ियों बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए दी शुभकामनाएं
सोनीपत, 18 अगस्त (DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)
साउथ पॉइंट स्कूल के प्रतिभावान खिलाड़ी अब जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा दिखाते नजर आएंगे। स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया की तरफ से खंड स्तर पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर ही अलग-अलग आयु वर्ग में छह खिलाड़ियों का चयन किया गया है। साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने बताया कि खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता की क्रिकेट स्पर्धा में हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके शानदार खेल ने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है। अंडर-14 आयु वर्ग में एक, अंडर-17 आयु वर्ग में चार व अंडर-19 आयु वर्ग में एक खिलाड़ी ने जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई है। हमें विश्वास है कि जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भी यह खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा के दम पर जिले व स्कूल का नाम रोशन करेंगे।
एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। वाइस चेयरपर्सन वर्तिका खत्री ने कहा कि संस्थान में पढ़ाई के साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के समान अवसर प्रदान किए जाते हैं। बेहतर कोचों से प्रशिक्षण दिलवाया जाता है। यही कारण है कि हमारे खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी भावना कालरा व कार्यकारी निदेशक डॉ. ममता सचदेवा ने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इन विद्यार्थियों का किया गया चयन
आयु वर्ग : खिलाड़ी व कक्षा
अंडर-14 : गौरव (8वीं)
अंडर-17 : आयुष (12वीं), रौनक (10वीं), आर्यन (11वीं) व अमन (9वीं)
अंडर-19 : कृष (12वीं)
Comments