Top Stories
  1. मेयर राजीव जैन की माताजी शकुंतला देवी का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
  2. स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में 100 साल पुराना रहट बनेगा आकर्षण का केंद्र, जल्द करेंगे CM सैनी उद्घाटन
  3. गन्नौर शहर दिवाली पर होगा रोशन, चौक-चौराहों पर लगेगी शार्पे लाइट और रंग-बिरंगी झालरें
  4. जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह: सम्पर्क फाउंडेशन ने किया स्टार टीचर्स, मेंटर्स और स्कूलों को सम्मानित
  5. नवंबर माह में सरसों तेल वितरण के जारी किए गए रेट
  6. 17 अक्टूबर को राई एजुकेशन सिटी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने किया आयोजन स्थल का दौरा
  7. डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत में आत्म-समझ और मूल्य-निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन
  8. गांवों को मिली सड़क की सौगात | विधायक देवेंद्र कादियान ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ | @dainikjagruk
  9. खेल विश्वविद्यालय राई की बॉक्सर ऋतिका दहिया ने जीता स्वर्ण पदक, विश्व मुक्केबाज़ी कप 2025 के लिए चयन
  10. महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया समाज के उत्थान का आह्वान

साउथ प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने किया संसद व राष्ट्रपति भवन का शैक्षणिक भ्रमण


संसद भवन में शैक्षणिक भ्रमण के दौरान साउथ पॉइंट वर्ल्ड स्कूल, मुरथल के विद्यार्थी।

साउथ प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने किया राष्ट्रपति भवन का भ्रमण

संसद, राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री म्यूजियम देखकर बच्चों ने लिया प्रेरणा का संदेश
साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने कहा- यह विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय पल

सोनीपत, 29अगस्त (DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)
जीटी रोड, मुरथल स्थित साउथ पॉइंट वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों को नई दिल्ली में शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया किया। जहां बच्चों ने भारतीय लोकतंत्र की अहम संस्थाओं और ऐतिहासिक भवनों का अनुभव प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने सबसे पहले संसद भवन का भ्रमण किया। यहां उन्हें लोकसभा और राज्यसभा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। गाइड ने उन्हें दोनों सदनों की कार्यप्रणाली और देश की नीतियां बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया।
साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने बताया कि इसके बाद बच्चे राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां उन्होंने दरबार हॉल, अशोक हॉल और महामहिम राष्ट्रपति के भोजन कक्ष का अवलोकन किया। बच्चों को बताया गया कि राष्ट्रपति भवन में ध्वज फहराने की परंपरा क्या दर्शाती है, उन्हें बताया गया कि राष्ट्रपति की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज लहराता है, कहीं दौरे या राष्ट्रपति के भवन में नहीं होने पर ध्वज को उतार दिया जाता है। राष्ट्रीय शोक की स्थिति में राष्ट्रीय ध्वज को झुका दिया जाता है।
भ्रमण के तीसरे चरण में विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री म्यूजियम का दौरा किया। यहां उन्हें देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी तक के योगदान की जानकारी दी गई। विशेष रूप से वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों, भारत की वैश्विक भूमिका, कोविड-19 प्रबंधन और पुलवामा के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई जैसी घटनाओं के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया गया। इस पूरे भ्रमण ने विद्यार्थियों में राष्ट्र गौरव और जिम्मेदारी की भावना को और गहरा किया।
चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी सिर्फ किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि अपने देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं और गौरवशाली धरोहर को स्वयं अनुभव करें। यह भ्रमण बच्चों के जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रहेगा।
एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने कहा कि राष्ट्रपति भवन और संसद का भ्रमण बच्चों के व्यक्तित्व विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। हमने हमेशा अपने वादे पर खरे उतरते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक अनुभव देने का प्रयास किया है।
वाइस चेयरपर्सन वर्तिका खत्री ने कहा, इस यात्रा ने बच्चों को यह सिखाया कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें अपने संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं को समझना और सम्मान करना चाहिए।
सीईओ भावना कालरा ने कहा कि प्रधानमंत्री म्यूजियम का अनुभव बच्चों के लिए प्रेरणादायी रहा। उन्होंने जाना कि कैसे नेतृत्व और दृढ़ संकल्प से देश को आगे बढ़ाया जा सकता है।

कार्यकारी निदेशक डॉ. ममता सचदेवा ने कहा कि साउथ पॉइंट सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह भ्रमण उनकी जिज्ञासा और ज्ञान की प्यास को और बढ़ाने वाला साबित हुआ।

Comments

Leave Comments