Top Stories
  1. सोनीपत के पूर्ण मूर्ति कैंपस में स्थापित होगा अत्याधुनिक स्वचालित मौसम केंद्र, IITM पुणे से हुआ ऐतिहासिक समझौता
  2. नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा : अग्निशमन विभाग का त्रि-वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन, नई कमेटी का गठन
  3. सोनीपत में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशेष विधिक एवं कल्याणकारी शिविर का आयोजन – सचिव प्रचेता सिंह
  4. SONIPAT (26सोनीपत में संविधान दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ, नगराधीश डॉ. अनमोल बोले—संविधान सर्वोच्च मार्गदर्शक
  5. सोनीपत राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 77वाँ एनसीसी स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, कुलपति ने नेतृत्व व राष्ट्रभक्ति के मूल्यों पर दिया जोर
  6. समीर का दमदार प्रदर्शन: 70 KG वर्ग में सिल्वर मेडल, साउथ पॉइंट कॉलेज का परचम बुलंद
  7. पूर्ण मूर्ति कैंपस ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के साथ किया शैक्षणिक एमओयू | छात्रों को मिलेगा इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम का अवसर
  8. प्रशासन से परिचय: समाधान शिविर में निजी स्कूलों के बच्चों ने लिया प्रशासनिक अनुभव
  9. साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में दमकी प्रतिभाएं, विजेताओं को मिला सम्मान
  10. स्पोर्ट्स मीट में कॉन्फिडेंस हाउस का दबदबा, विद्यार्थियों ने दिखाया उम्दा खेल प्रदर्शन

ताइक्वांडो में छाया साउथ पॉइंट का छोरा, जीता सोना@dainikjagruk

साउथ पॉइंट स्कूल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी भावना कालरा के साथ पदक दिखाता शिवम।

सोनीपत(dainik jagruk)

साउथ पॉइंट स्कूल के खिलाड़ी शिवम ने प्रथम धर्मप्रकाश आर्य मेमोरियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता प्रताप सिंह मैमोरियल स्कूल, खरखौदा में 24 मई को आयोजित की गई थी। पदक जीतकर लौटे विजेता खिलाड़ी का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने बताया कि प्रथम धर्मप्रकाश आर्य मेमोरियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में विभिन्न स्थानों से करीब 150 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की थी। साउथ पॉइंट स्कूल से 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के छात्र शिवम पुत्र विमल कुमार ने अंडर-17 आयु वर्ग के 57 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिभागिता की और अपना शानदार खेल दिखाया। शिवम ने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। चेयरमैन ने विजेता खिलाड़ी को जीत की बधाई दी और अन्य खिलाड़ियों को किसी ने किसी खेल में प्रतिभागिता की।

साउथ पॉइंट ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने बताया कि संस्थान में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी आगे बढ़ने के समान अवसर प्रदान किए जाते हैं। विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। यही कारण है कि यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी अपना, परिवार का और संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी भावना कालरा व कार्यकारी निदेशक डा. ममता सचदेवा ने भी पदक विजेता को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों में भी विद्यार्थी अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। इसलिए हर विद्यार्थी अपने मनपसंद खेल में भाग ले। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।

Comments

Leave Comments