सोनीपत(dainik jagruk)
साउथ पॉइंट स्कूल के खिलाड़ी शिवम ने प्रथम धर्मप्रकाश आर्य मेमोरियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता प्रताप सिंह मैमोरियल स्कूल, खरखौदा में 24 मई को आयोजित की गई थी। पदक जीतकर लौटे विजेता खिलाड़ी का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने बताया कि प्रथम धर्मप्रकाश आर्य मेमोरियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में विभिन्न स्थानों से करीब 150 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की थी। साउथ पॉइंट स्कूल से 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के छात्र शिवम पुत्र विमल कुमार ने अंडर-17 आयु वर्ग के 57 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिभागिता की और अपना शानदार खेल दिखाया। शिवम ने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। चेयरमैन ने विजेता खिलाड़ी को जीत की बधाई दी और अन्य खिलाड़ियों को किसी ने किसी खेल में प्रतिभागिता की।
साउथ पॉइंट ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने बताया कि संस्थान में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी आगे बढ़ने के समान अवसर प्रदान किए जाते हैं। विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। यही कारण है कि यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी अपना, परिवार का और संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी भावना कालरा व कार्यकारी निदेशक डा. ममता सचदेवा ने भी पदक विजेता को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों में भी विद्यार्थी अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। इसलिए हर विद्यार्थी अपने मनपसंद खेल में भाग ले। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
Comments