एथलेटिक्स से लेकर टग ऑफ वॉर तक विद्यार्थियों ने दिखाया जीत का जज्बा
-साउथ पॉइंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने दी बधाई, विद्यार्थियों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए किया प्रेरित
सोनीपत :
साउथ पॉइंट वर्ल्ड स्कूल, मुरथल (सोनीपत) में शुक्रवार को शुरू हुए दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का शनिवार को रंगारंग समापन किया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल मैदान में विद्यार्थियों की ऊर्जा, जोश और अनुशासन देखने लायक था। प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी खेल प्रतिभा से सबका ध्यान आकर्षित किया। स्पोर्ट्स मीट में कॉन्फिडेंस हाउस का दबदबा देखने को मिला।
साउथ पॉइंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने बताया कि स्पोर्ट्स मीट में खिलाड़ियों ने 50 मीटर दौड़, 60 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 50×4 मीटर रिले रेस, हर्डल रेस, 10 मीटर शटल रेस, वॉलीबॉल, शॉटपुट, टग ऑफ वार, लेमन एंड सस्पून रेस, बुक बेलेंसिंग रेस, अंडर दद चेयर रेस, फ्रॉग रेस व टॉफी रेस में बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा से निर्णायक मंडल का ध्यान अपनी तरफ खिंचा। उन्होंने बताया कि स्पोर्टस मीट को अलग-अलग चार ग्रुपों में विभाजित किया गया था। अंत में विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। चेयरमैन ने कहा कि बच्चों की खेल प्रतिभा देखकर गर्व होता है। खेल न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी विद्यार्थियों को मजबूत बनाते हैं। विजेताओं को बधाई और अन्य बच्चों को भी आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देता हूं।
एक्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स मीट में विद्यार्थियों का अनुशासन और खेल भावना काबिले तारीफ है। हमारा प्रयास है कि बच्चों को सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
वाइस चेयरपर्सन वर्तिका खत्री ने कहा कि आज के नतीजों ने साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। सभी विजेताओं को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
सीईओ भावना कालरा ने कहा कि विद्यार्थियों ने शानदार प्रतिस्पर्धा का परिचय दिया। खेल बच्चों में टीमवर्क, नेतृत्व और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। हम ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से जारी रखेंगे।
कार्यकारी अधिकारी डॉ. ममता सचदेवा ने कहा कि हर विद्यार्थी की भागीदारी अपने आप में जीत है। बच्चों का उत्साह और जोश प्रेरणादायक रहा। सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई। एथलेटिक्स मीट का परिणाम
बेस्ट एथलीट्स (कक्षा 5वीं से 8वीं)
अभिषेक, कक्षा-6, मर्क्यूरी (कॉन्फिडेंस हाउस)
निशिता, कक्षा-5, अर्थ (कॉन्फिडेंस हाउस)
Comments