स्टेट अवार्डी प्रिंसिपल कुलदीप चौहान का सम्मान — 34 वर्षों की सेवा के बाद भावुक विदाई समारोह
स्टेट अवार्डी प्रिंसिपल कुलदीप चौहान का सम्मान — 34 वर्षों की सेवा के बाद भावुक विदाई समारोह
राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रिंसिपल कुलदीप चौहान को छात्रों और शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई
सोनीपत,31 अक्टूबर।(दैनिक जागरूक)(Kuldeep Ranga)
शिक्षा जगत के सच्चे सिपाही और मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत स्टेट अवार्डी प्रिंसिपल कुलदीप सिंह चौहान शुक्रवार को 34 वर्षों की लंबी व गौरवशाली सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित भव्य समारोह में छात्रों, शिक्षकों व सहयोगियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
कुलदीप सिंह चौहान ने वर्ष 1992 में माध्यमिक विद्यालय खरखौदा से बतौर प्रवक्ता (वाणिज्य) अपने शिक्षकीय जीवन की शुरुआत की थी। अपने कार्यकाल में उन्होंने मॉडल टाउन सोनीपत, शहजादपुर और भिगान जैसे विद्यालयों में सेवाएं देकर शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने न केवल बोर्ड परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल कीं, बल्कि नामांकन वृद्धि, शिक्षण सुविधाओं में सुधार, खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के प्रोत्साहन में भी अग्रणी भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन में अनेकों छात्र-छात्राओं ने सफलता की नई मिसालें कायम कीं।
शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए, महामहिम राज्यपाल ने उन्हें वर्ष 2022 में शिक्षक दिवस पर राज्य शिक्षक पुरस्कार (State Award) से सम्मानित किया था।
इस भावनात्मक अवसर पर DEEO सोनीपत रचना बाना, DPC सुजाता खत्री, BEO राई योगेश चंद्र, BRC प्रदीप मलिक, GGSSS जखोली की प्राचार्य मनजीत कुमारी, GGSSS नांगल कला के प्राचार्य डॉ. तेजवीर सिंह, GSSS अटेरणा के प्राचार्य शक्ति सिंह अहलावत, किरण (प्रिंसिपल, Govt College जखोली) सहित अनेक शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय नेता उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में विद्यार्थियों ने अपने प्रिय प्राचार्य को भावनाओं से ओतप्रोत शब्दों में विदा किया और उनके स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन को सदैव याद रखने का संकल्प लिया।
Comments