Top Stories
  1. सोनीपत में अग्रवाल धर्मशाला द्वारा 34वां नेत्र चिकित्सा कैंप, 120 मरीजों की जांच, 9 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा गया
  2. राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में दाखिले के लिए बढायी गई आवेदन की अंतिम तिथि
  3. जैविक खाद्य से जमीन की सेहत सुधारने के लिए सरकार ने लॉन्च की योजना
  4. कावड़ यात्रा के दौरान कावडिय़ों की सुरक्षा को देखते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने जारी किए दिशा-निर्देश
  5. वित्तीय योजनाओं के लिए संतृप्ति अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा - उपायुक्त सुशील सारवान
  6. सोनीपत पुलिस के 6 कर्मचारी हुए सेवानिवृत, 2 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक व 1 सिपाही को दी भावभीनी विदाई
  7. डा.विजयपाल नैन सर्वसम्मति से बने फार्मेसी कॉलेजेस फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान
  8. सोनीपत मेयर की पहल पर सिविल अस्पताल में मासिक स्वच्छता अभियान शुरू
  9. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखौदा में दाखिले हेतु 27 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
  10. जिला में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ चला डीटीपी का पीला पंजा

मां का दर्जा भगवान से ऊपर, करें सम्मान : दिलबाग सिंह खत्री@dainikjaguk

साउथ पॉइंट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते विद्यार्थी व विभिन्न खिताबों से नवाजी गई मदर्स।

साउथ पॉइंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया मदर्स डे, बच्चों की प्रस्तुतियाें ने मोहा मन

-विद्यार्थियों ने गानों पर अपनी प्रस्तुति देते हुए किया मां की महिमा का गुणगान

सोनीपत(kuldeep Ranga)

साउथ पॉइंट स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मां की महिमा का गुणगान किया। नन्हें बच्चों ने अनेक गीतों और नाटक की प्रस्तुतियां देकर सबको भावुक कर दिया। विद्यार्थियों ने अपनी विभिन्न कलाओं का अद्भुत प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। वहीं बच्चों के साथ पहुंची माताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया, जिन्हें मिस गलेमर्स, मिस फेशन दीवा, मिस एलिगेंट, मिस ट्रेंडी, मिस कॉन्फिडेंट, मिस चार्मिंग व मिस क्लासी के खिताबों से नवाजा गया।

इससे पूर्व स्कूल पहुंचने पर विद्यार्थियों ने माताओं का तिलक लगाकर व गुलाब भेंट कर स्वागत किया। साउथ पॉइंट ग्रुप के चैयरमेन दिलबाग सिंह खत्री ने विद्यार्थियों को मां की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि मां भगवान का दिया सबसे अनमोल उपहार है, जिसके सामने दुनिया की हर चीज फीकी पड़ जाती है। उन्होंने सभी को मां का सम्मान करने की सीख दी। उन्होंने विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करने के लिए बताया कि मातृ दिवस हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। साल 1912 में वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर ने मदर्स डे घोषित किया था। 1914 में अमेरिका के राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने मातृत्व को सम्मान देने के लिए एक दिन के रूप में मई में दूसरे रविवार की घोषणा की थी। तभी से इस दिवस को मनाया जाता है। बच्चों व माताओं के लिए क्वेशन राउंड, टेलेंट राउंड व रैंप वॉक आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों के साथ उनकी मदर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम में चयनित मदर्स को विभिन्न खिताबों से नवाजा गया।

साउथ पॉइंट के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने बच्चों के प्रयास की सराहना की। उन्होंने बताया कि मां हम सभी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। मां के बिना जीवन की कल्पना भी अधूरी है।
साउथ पॉइंट स्कूल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भावना कालरा व कार्यकारी निदेशक डॉ. ममता सचदेवा ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए जीवन में मां का महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी माताओं का आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों को अपनी मां का सम्मान करने और आज्ञा का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

Comments

Leave Comments