Top Stories
  1. मेयर राजीव जैन की माताजी शकुंतला देवी का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
  2. स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में 100 साल पुराना रहट बनेगा आकर्षण का केंद्र, जल्द करेंगे CM सैनी उद्घाटन
  3. गन्नौर शहर दिवाली पर होगा रोशन, चौक-चौराहों पर लगेगी शार्पे लाइट और रंग-बिरंगी झालरें
  4. जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह: सम्पर्क फाउंडेशन ने किया स्टार टीचर्स, मेंटर्स और स्कूलों को सम्मानित
  5. नवंबर माह में सरसों तेल वितरण के जारी किए गए रेट
  6. 17 अक्टूबर को राई एजुकेशन सिटी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने किया आयोजन स्थल का दौरा
  7. डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत में आत्म-समझ और मूल्य-निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन
  8. गांवों को मिली सड़क की सौगात | विधायक देवेंद्र कादियान ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ | @dainikjagruk
  9. खेल विश्वविद्यालय राई की बॉक्सर ऋतिका दहिया ने जीता स्वर्ण पदक, विश्व मुक्केबाज़ी कप 2025 के लिए चयन
  10. महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया समाज के उत्थान का आह्वान

ऑनलाइन डायरी के तुगलकी फरमान को नहीं सहेगा अध्यापक संघ


सोनीपत (दैनिक जागरूक ): हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सोनीपत संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आज जिला शिक्षा अधिकारी सोनीपत कार्यालय में बाद दोपहर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन दिया है जिसमें मुख्य मुद्दा ऑनलाइन टीचर डायरी का विरोध तथा एच के आर एन के तहत लगे अध्यापकों को वापस लेने बारे प्रदर्शन रहा । जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में गणित विशेषज्ञ निति ने ज्ञापन लिया। 
जिला प्रधान ने ऑनलाइन टीचर डायरी बारे बताते हुए कहा कि हरियाणा में बहुत से ऐसे स्कूल हैं जहां पर प्राथमिक स्तर पर एक अथवा दो ही अध्यापक है ऐसे में 21 विषयों की कक्षा बाल वाटिका से पांचवी तक की टीचर डायरी लिखना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है हम मुख्यमंत्री हुए शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस पफरमान को तुरंत वापस लिया जाए। एच के आर एन के तहत लगे अध्यापकों को हरियाणा सरकार ने बिना नोटिस दिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है जो कि सरासर गलत है जबकि इनका वर्कलोड ज्यों का त्यों है दाखिलों के समय से अध्यापकों को स्कूल से बाहर करके सरकार ने आमजन को गलत मैसेज दे दिया है इससे दाखिलों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा ज्ञापन के माध्यम से हरियाणा सरकार से इन अध्यापकों को तुरंत बहाल करने की अपील करते हैं
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के  राज्य सचिव जोगिंदर सिंह ने अध्यक्षता भाषण देते हुए। सरकार से अध्यापकों की मांगों को तुरंत हल करने की अपील की।सर्व कर्मचारी संघ की ओर से जिला प्रधान देशराज नैन व रिटायर्ड कर्मचारी संघ की ओर से सतवीर धनखड़ , संस्कृत एसोसिएशन  के जिला सोनीपत के प्रधान रामनिवास जी समर्थन देने के लिए आए और उन्होंने उपस्थित अध्यापकों को संबोधित किया।
जिला प्रधान ने अध्यापकों की गैर शैक्षणिक कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि आज हरियाणा सरकार अध्यापकों को तरह-तरह के काम में उलझाकर बच्चों की कक्षा से दूर करना चाहती है जो कि सरासर गलत है दाखिलों के समय ऑनलाइन डायरी का मुख्यमंत्री फरमान सही नहीं है और इसका हम डटकर विरोध करेंगे।
जिला सचिव दिनेश छिक्कारा ने ऑनलाइन दाखिलों में आई  समस्या पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कन्या माध्यमिक स्कूलों में अभी तक को एजुकेशन रहा है तथा 8 अप्रैल तक लड़कों के दाखिले भी ऑनलाइन हो रहे थे परंतु पिछले एक सप्ताह से कन्या मिडिल स्कूलों में लड़कों के दाखिले प्रतिबंधित कर दिए गए हैं जो कि गलत सरकार जल्द से जल्द इस समस्या का निदान करें।
आज के प्रदर्शन में अनिल, ऋषिकेश, जोगेंद्र, कुलदीप, दिनेश छिक्कारा ,रोहतास गंगाना, नवीन जसपाल ,पवन धानिया, रमेश कुमार, रामप्रसाद, जगत सिंह ,सुरेंद्र पाल ,रमेश शास्त्री, सुनील लाठर, राजेंद्र वैद्य, सुनिता देवी,सरोज देवी, रेनू जी मंजेश की लक्ष्मण जी, जैसमेर, रोहतास चहल,अरविंद दलाल, राम मेहर संदीप मदनपाल, सुरजीत कुमार, दिलबाग,सैकड़ो अध्यापक , अध्यापिकाओं ने भाग लिया।

Comments

Leave Comments