सोनीपत (दैनिक जागरूक ): हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सोनीपत संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आज जिला शिक्षा अधिकारी सोनीपत कार्यालय में बाद दोपहर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन दिया है जिसमें मुख्य मुद्दा ऑनलाइन टीचर डायरी का विरोध तथा एच के आर एन के तहत लगे अध्यापकों को वापस लेने बारे प्रदर्शन रहा । जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में गणित विशेषज्ञ निति ने ज्ञापन लिया।
जिला प्रधान ने ऑनलाइन टीचर डायरी बारे बताते हुए कहा कि हरियाणा में बहुत से ऐसे स्कूल हैं जहां पर प्राथमिक स्तर पर एक अथवा दो ही अध्यापक है ऐसे में 21 विषयों की कक्षा बाल वाटिका से पांचवी तक की टीचर डायरी लिखना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है हम मुख्यमंत्री हुए शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस पफरमान को तुरंत वापस लिया जाए। एच के आर एन के तहत लगे अध्यापकों को हरियाणा सरकार ने बिना नोटिस दिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है जो कि सरासर गलत है जबकि इनका वर्कलोड ज्यों का त्यों है दाखिलों के समय से अध्यापकों को स्कूल से बाहर करके सरकार ने आमजन को गलत मैसेज दे दिया है इससे दाखिलों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा ज्ञापन के माध्यम से हरियाणा सरकार से इन अध्यापकों को तुरंत बहाल करने की अपील करते हैं
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य सचिव जोगिंदर सिंह ने अध्यक्षता भाषण देते हुए। सरकार से अध्यापकों की मांगों को तुरंत हल करने की अपील की।सर्व कर्मचारी संघ की ओर से जिला प्रधान देशराज नैन व रिटायर्ड कर्मचारी संघ की ओर से सतवीर धनखड़ , संस्कृत एसोसिएशन के जिला सोनीपत के प्रधान रामनिवास जी समर्थन देने के लिए आए और उन्होंने उपस्थित अध्यापकों को संबोधित किया।
जिला प्रधान ने अध्यापकों की गैर शैक्षणिक कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि आज हरियाणा सरकार अध्यापकों को तरह-तरह के काम में उलझाकर बच्चों की कक्षा से दूर करना चाहती है जो कि सरासर गलत है दाखिलों के समय ऑनलाइन डायरी का मुख्यमंत्री फरमान सही नहीं है और इसका हम डटकर विरोध करेंगे।
जिला सचिव दिनेश छिक्कारा ने ऑनलाइन दाखिलों में आई समस्या पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कन्या माध्यमिक स्कूलों में अभी तक को एजुकेशन रहा है तथा 8 अप्रैल तक लड़कों के दाखिले भी ऑनलाइन हो रहे थे परंतु पिछले एक सप्ताह से कन्या मिडिल स्कूलों में लड़कों के दाखिले प्रतिबंधित कर दिए गए हैं जो कि गलत सरकार जल्द से जल्द इस समस्या का निदान करें।
आज के प्रदर्शन में अनिल, ऋषिकेश, जोगेंद्र, कुलदीप, दिनेश छिक्कारा ,रोहतास गंगाना, नवीन जसपाल ,पवन धानिया, रमेश कुमार, रामप्रसाद, जगत सिंह ,सुरेंद्र पाल ,रमेश शास्त्री, सुनील लाठर, राजेंद्र वैद्य, सुनिता देवी,सरोज देवी, रेनू जी मंजेश की लक्ष्मण जी, जैसमेर, रोहतास चहल,अरविंद दलाल, राम मेहर संदीप मदनपाल, सुरजीत कुमार, दिलबाग,सैकड़ो अध्यापक , अध्यापिकाओं ने भाग लिया।
Comments