Top Stories
  1. सोनीपत के पूर्ण मूर्ति कैंपस में स्थापित होगा अत्याधुनिक स्वचालित मौसम केंद्र, IITM पुणे से हुआ ऐतिहासिक समझौता
  2. नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा : अग्निशमन विभाग का त्रि-वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन, नई कमेटी का गठन
  3. सोनीपत में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशेष विधिक एवं कल्याणकारी शिविर का आयोजन – सचिव प्रचेता सिंह
  4. SONIPAT (26सोनीपत में संविधान दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ, नगराधीश डॉ. अनमोल बोले—संविधान सर्वोच्च मार्गदर्शक
  5. सोनीपत राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 77वाँ एनसीसी स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, कुलपति ने नेतृत्व व राष्ट्रभक्ति के मूल्यों पर दिया जोर
  6. समीर का दमदार प्रदर्शन: 70 KG वर्ग में सिल्वर मेडल, साउथ पॉइंट कॉलेज का परचम बुलंद
  7. पूर्ण मूर्ति कैंपस ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के साथ किया शैक्षणिक एमओयू | छात्रों को मिलेगा इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम का अवसर
  8. प्रशासन से परिचय: समाधान शिविर में निजी स्कूलों के बच्चों ने लिया प्रशासनिक अनुभव
  9. साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में दमकी प्रतिभाएं, विजेताओं को मिला सम्मान
  10. स्पोर्ट्स मीट में कॉन्फिडेंस हाउस का दबदबा, विद्यार्थियों ने दिखाया उम्दा खेल प्रदर्शन

ऑनलाइन डायरी के तुगलकी फरमान को नहीं सहेगा अध्यापक संघ


सोनीपत (दैनिक जागरूक ): हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सोनीपत संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आज जिला शिक्षा अधिकारी सोनीपत कार्यालय में बाद दोपहर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन दिया है जिसमें मुख्य मुद्दा ऑनलाइन टीचर डायरी का विरोध तथा एच के आर एन के तहत लगे अध्यापकों को वापस लेने बारे प्रदर्शन रहा । जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में गणित विशेषज्ञ निति ने ज्ञापन लिया। 
जिला प्रधान ने ऑनलाइन टीचर डायरी बारे बताते हुए कहा कि हरियाणा में बहुत से ऐसे स्कूल हैं जहां पर प्राथमिक स्तर पर एक अथवा दो ही अध्यापक है ऐसे में 21 विषयों की कक्षा बाल वाटिका से पांचवी तक की टीचर डायरी लिखना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है हम मुख्यमंत्री हुए शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस पफरमान को तुरंत वापस लिया जाए। एच के आर एन के तहत लगे अध्यापकों को हरियाणा सरकार ने बिना नोटिस दिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है जो कि सरासर गलत है जबकि इनका वर्कलोड ज्यों का त्यों है दाखिलों के समय से अध्यापकों को स्कूल से बाहर करके सरकार ने आमजन को गलत मैसेज दे दिया है इससे दाखिलों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा ज्ञापन के माध्यम से हरियाणा सरकार से इन अध्यापकों को तुरंत बहाल करने की अपील करते हैं
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के  राज्य सचिव जोगिंदर सिंह ने अध्यक्षता भाषण देते हुए। सरकार से अध्यापकों की मांगों को तुरंत हल करने की अपील की।सर्व कर्मचारी संघ की ओर से जिला प्रधान देशराज नैन व रिटायर्ड कर्मचारी संघ की ओर से सतवीर धनखड़ , संस्कृत एसोसिएशन  के जिला सोनीपत के प्रधान रामनिवास जी समर्थन देने के लिए आए और उन्होंने उपस्थित अध्यापकों को संबोधित किया।
जिला प्रधान ने अध्यापकों की गैर शैक्षणिक कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि आज हरियाणा सरकार अध्यापकों को तरह-तरह के काम में उलझाकर बच्चों की कक्षा से दूर करना चाहती है जो कि सरासर गलत है दाखिलों के समय ऑनलाइन डायरी का मुख्यमंत्री फरमान सही नहीं है और इसका हम डटकर विरोध करेंगे।
जिला सचिव दिनेश छिक्कारा ने ऑनलाइन दाखिलों में आई  समस्या पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कन्या माध्यमिक स्कूलों में अभी तक को एजुकेशन रहा है तथा 8 अप्रैल तक लड़कों के दाखिले भी ऑनलाइन हो रहे थे परंतु पिछले एक सप्ताह से कन्या मिडिल स्कूलों में लड़कों के दाखिले प्रतिबंधित कर दिए गए हैं जो कि गलत सरकार जल्द से जल्द इस समस्या का निदान करें।
आज के प्रदर्शन में अनिल, ऋषिकेश, जोगेंद्र, कुलदीप, दिनेश छिक्कारा ,रोहतास गंगाना, नवीन जसपाल ,पवन धानिया, रमेश कुमार, रामप्रसाद, जगत सिंह ,सुरेंद्र पाल ,रमेश शास्त्री, सुनील लाठर, राजेंद्र वैद्य, सुनिता देवी,सरोज देवी, रेनू जी मंजेश की लक्ष्मण जी, जैसमेर, रोहतास चहल,अरविंद दलाल, राम मेहर संदीप मदनपाल, सुरजीत कुमार, दिलबाग,सैकड़ो अध्यापक , अध्यापिकाओं ने भाग लिया।

Comments

Leave Comments