टोलरेंस हाउस के नए कैप्टन और वाइस कैप्टन घोषित, छात्र-छात्राओं में उत्साह
टोलरेंस हाउस के नए कैप्टन और वाइस कैप्टन घोषित, छात्र-छात्राओं में उत्साह
साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया अलंकरण समारोह
-समारोह में स्टूडेंट काउंसिल का किया गठन, विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट निकाल सलामी दी
-साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने चयनित विद्यार्थियों को दी बधाई, कर्तव्यनिष्ठा की दिलाई शपथ
सोनीपत, 19 अगस्त (DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)
साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया गया। समारोह में स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया। स्टूडेंट काउंसिल में हैड ब्वॉय व हैड गर्ल सहित अन्य पदों पर विद्यार्थियों का चयन किया गया। अलंकरण समारोह में विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट निकाल सलामी दी। साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।
साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने दीप प्रज्वलित कर अलंकरण समारोह का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इसके उपरांत स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया। जिसमें चयनित विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमें विश्वास है कि वे ईमानदारी और समर्पण के साथ विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने स्टूडेंट काउंसिल में चयनित विद्यार्थियों को कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों में अनुशासन व नेतृत्व की भावना जागृत होती है, जो बच्चों में आत्मविश्वास और कर्तव्यनिष्ठा विकसित करता है। यह अनुभव उनके जीवन में अमूल्य योगदान देगा।
वाइस चेयरपर्सन वर्तिका खत्री ने कहा कि यह अवसर विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व में निखार लाने और अनुशासन व नेतृत्व क्षमता का परिचय देने का बेहतरीन मंच है।
सीईओ भावना कालरा ने कहा, "विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि नेतृत्व और संस्कारों की पाठशाला है। आज का यह आयोजन इसी भावना का प्रतीक है।" कार्यकारी निदेशक डॉ. ममता सचदेवा ने कहा, "अलंकरण समारोह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है। हमें अपने बच्चों पर गर्व है।"
इन विद्यार्थियों को सौंपी जिम्मेदारी :
सीनियर विंग
पद नाम कक्षा व संकाय
हेड ब्वॉय वंश 11वीं, विज्ञान
वाइस हेड ब्वॉय हर्षित 10वीं, रोज
हेड गर्ल आंचल 12वीं, विज्ञान
वाइस हेड गर्ल दीक्षा 12वीं, विज्ञान
स्पोर्ट्स कैप्टन मनन 12वीं, विज्ञान
---
जूनियर विंग
हेड ब्वॉय सैम 8वीं, मैरिगोल्ड
वाइस हेड ब्वॉय विहान 7वीं, ट्यूलिप
हेड गर्ल देविना 8वीं, मैरिगोल्ड
वाइस हेड गर्ल प्रियांशी 8वीं, मैरिगोल्ड
वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन हार्दिक 7वीं, ट्यूलिप
---
हाउस कैप्टन एवं वाइस कैप्टन
जूनियर विंग :
कॉन्फिडेंस हाउस :
कैप्टन (ब्वॉय) गौतम 8वीं, मैरिगोल्ड
वाइस कैप्टन (ब्वॉय) विनीत 7वीं, ट्यूलिप
कैप्टन (गर्ल) कीर्ति 7वीं, मैरिगोल्ड
वाइस कैप्टन (गर्ल) हर्षिका 8वीं, मैरिगोल्ड
--
कैरेज हाउस :
कैप्टन (ब्वॉय) रक्षित 8वीं, मैरिगोल्ड
वाइस कैप्टन (ब्वॉय) अंश 7वीं, ट्यूलिप
कैप्टन (गर्ल) चेष्टा 8वी, रोज
वाइस कैप्टन (गर्ल) तनिष्का 7वीं, टयूलिप
--
मोटिवेशन हाउस :
कैप्टन (ब्वॉय) अवि 8वीं, मैरिगोल्ड
वाइस कैप्टन (ब्वॉय) वीरेन 8वीं, रोज
कैप्टन (गर्ल) वंशिका 8वीं, मैरिगोल्ड
वाइस कैप्टन (गर्ल) हितिषा 8वीं, रोज
--
टोलरेंस हाउस :
कैप्टन (ब्वॉय) नकुल 8वीं, रोज
वाइस कैप्टन (ब्वॉय) दक्ष 8वीं, मैरिगोल्ड
कैप्टन (गर्ल) युर्वी 8वीं, रोज
वाइस कैप्टन (गर्ल) सोम्या 8वीं, मैरिगोल्ड
--
सीनियर विंग :
कॉन्फिडेंस हाउस :
कैप्टन (ब्वॉय) ईशांत 12वीं, विज्ञान
वाइस कैप्टन (ब्वॉय) निखिल 12वीं, विज्ञान
कैप्टन (गर्ल) तनु 12वीं, कॉमर्स
वाइस कैप्टन (गर्ल) मानसी 11वीं, आर्ट्स
--
कैरेज हाउस :
कैप्टन (ब्वॉय) जितेश 12वीं, कॉमर्स
वाइस कैप्टन (ब्वॉय) यश 12वीं, कॉमर्स
कैप्टन (गर्ल) हिमांशी 12वीं, विज्ञान
वाइस कैप्टन (गर्ल) स्नेहा 12वीं, विज्ञान
--
मोटिवेशन हाउस :
कैप्टन (ब्वॉय) लक्ष्य 12वीं, नोन मेडिकल
वाइस कैप्टन (ब्वॉय) अक्षत 12वीं, नोन मेडिकल
कैप्टन (गर्ल) छवि 12वीं, मेडिकल
वाइस कैप्टन (गर्ल) अनन्या 12वीं, मेडिकल
--
टोलरेंस हाउस :
कैप्टन (ब्वॉय) नवदीप 12वीं, आर्ट्स
वाइस कैप्टन (ब्वॉय) नमश्य 12वीं, आर्ट्स
कैप्टन (गर्ल) वर्षा 12वीं, विज्ञान
वाइस कैप्टन (गर्ल) सुहाना 10वीं, रोज
Comments