वैसाखी अटे खालसा पंथ सजना दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा साहिब मॉडल टाउन सोनीपत से एक विशाल नगर कीर्तन निकला गया जो कि शहर भर के गुरुद्वारा साहिब से होता हुआ तकरीबन 10 बजे वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचा कीर्तनी जत्थे ने खालसे की महिमा का गुणगान किया और गुरु जी की उस्तत में शबद गायन किये अखाड़ा जत्थे ने गतके के जौहर दिखाये सभी गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी द्वार नगर कीर्तन का स्वागत किया गया और लंगर वार्ता गया
मॉडल टाउन की प्रबंधक समिति के सभी सदस्यों ने लंगर स्टाल या गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का सरोपा या मोमेंटो से सन्मानित किया
समिति के सभी सदस्यों ने प्रधान मंजीत सिंह, सरदार हरदीप सिंह जी, प्रभमीत सिंह जी, जगमोहन ब्रारा जी चरणजीत सिंह, तरसेम सिंह जी अजित सिंह जी, हरजीत सिंह जी बलजिंदर सिंह सोढ़ी, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, इस नगर कीर्तन में भाग लिया
Comments