Top Stories
  1. मेयर राजीव जैन की माताजी शकुंतला देवी का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
  2. स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में 100 साल पुराना रहट बनेगा आकर्षण का केंद्र, जल्द करेंगे CM सैनी उद्घाटन
  3. गन्नौर शहर दिवाली पर होगा रोशन, चौक-चौराहों पर लगेगी शार्पे लाइट और रंग-बिरंगी झालरें
  4. जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह: सम्पर्क फाउंडेशन ने किया स्टार टीचर्स, मेंटर्स और स्कूलों को सम्मानित
  5. नवंबर माह में सरसों तेल वितरण के जारी किए गए रेट
  6. 17 अक्टूबर को राई एजुकेशन सिटी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने किया आयोजन स्थल का दौरा
  7. डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत में आत्म-समझ और मूल्य-निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन
  8. गांवों को मिली सड़क की सौगात | विधायक देवेंद्र कादियान ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ | @dainikjagruk
  9. खेल विश्वविद्यालय राई की बॉक्सर ऋतिका दहिया ने जीता स्वर्ण पदक, विश्व मुक्केबाज़ी कप 2025 के लिए चयन
  10. महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया समाज के उत्थान का आह्वान

भारतीय सेना के शौर्य को नमन करने के लिए महिलाओं ने शहर में सिंदूर यात्रा निकली


सोनीपत 19 मई। पाकिस्तान में आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने के लिए भारतीय सेना के शौर्य को नमन करने के लिए महिलाओं ने शहर में सिंदूर यात्रा निकली। यात्रा में महिलाएं भारतीय सेना जिंदाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, के नारे लगाते हाथों में तिरंगा लिए भारी संख्या में मौजूद थी। 

 यात्रा का शुभारंभ पुरखास अड्डा स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन एवं नगर निगम मेयर राजीव जैन के कार्यालय से हुआ और गीता भवन चौक स्थित दुर्गा मंदिर में समापन हुआ। यात्रा का बाजारों में जगह-जगह पुष्प वर्षा करके दुकानदारों ने स्वागत किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की आतंकवादियों द्वारा किये गये हत्याकांड का बदला लेकर भारतीय सेना ने अदभ्य, साहस और शौर्य का परिचय दिया। अब भारत आतंकवाद का सफाया करने वाले देशों का नेतृत्व करेगा। 

 महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष सोनिया मोर ने कहा कि सेना ने आतंकवादियों को सबक सिखाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और देश का हर नागरिक सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए गांव – गली में तिरंगा यात्रा निकाल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों ने निर्दोष माता बहनों का सिंदूर मिटाने का काम किया उसी का बदला सिंदूर ऑपरेशन के माध्यम से लिया गया है। 

        समाज कल्याण विभाग की चेयर पर्सन सुमित्रा चौहान ने कहा कि आतंकवादियों को निस्तोनाबूद करके ही दम लेंगे।

यात्रा में पार्षद इंदु बलेचा, रेनू सैनी, बबीता कौशिक, मंडल अध्यक्ष आरती शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली जी की धर्मपत्नी गीताकौशिक, वीना तनेजा, बबीता दहिया, रेखा गर्ग, मीनू सैनी, सीमा ग्रोवर, पुष्पा बैरागी, सीमा लकड़ा, चंद्रो देवी किरणबाला, नीलम कालरा, सुनीता गांधी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, गौरव भोला और नीरज सोनी आदि व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Comments

Leave Comments