संदीप पाराशर को MSME का प्रदेश चैयरमेन एवं अखिल भारतीय ब्रह्मा महासभा का प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई : मोहन लाल बडौली प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी
आज HSIIDC ह.स.ई.ड.सी आडीटोरिय कुंडली में श्री संदीप पाराशर जी को फार्मर काउन्सिल ऑफ़ भारत (एमएसएमई) का हरियाणा प्रदेश का चैयरमैन बनने पर श्री संदीप जी का व्यापारियों द्वारा अभिनन्दन किया गया इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल जी जिला अध्यक्ष श्री अशोक भारदाज जी, युवा नेता पुनीत त्यागी जी, प्रतीक जी श्री सतीश गौत्तम जी बड़ी इन्डस्ट्रीयल एरिया के प्रधान नवीन कोशिक जी, अनील भारद्वाज जी, मनीष चौहान प्रेम कंवाली, सतेन्द्र पाराशर नेरेश कवाली मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवं इसी अवसर पर सदीव पाराशर जी को अखिल भारतीय ब्रह्मा महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भगवान पारासर जी द्वारा हरियाणा प्रदेश का अध्यक्ष भी बनाया गया
Comments